नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस आज बुधवार (16 अक्टूबर) को 44 साल के हो गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज और मीडियम पेसर गेंदबाज कैलिस को दुनिया के सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। कैलिस ने तीनों फॉर्मेट में कुल 25534 रन बनाने के साथ 577 विकेट चटकाए। साथ ही वे 338 कैच लेने में भी सफल रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कैलिस को अक्टूबर 2005 में आईसीसी का प्लेयर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला था। वर्ष 2007 में वेस्टइंडीज में खेले गए वनडे विश्व कप में वे 485 रन के साथ दक्षिण अफ्रीका के टॉप स्कोरर थे। बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम थे कैलिस।
कैलिस को ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि वे आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेले थे। बाद में वे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य भी रहे।
चंडीगढ़ को मिली इंडियन पोलो ऐसोसियेशेयन के दो ओफिश्यिल सीजन की मेजबानी
आईओसी ने पीटी उषा और कार्यकारी समिति विवाद के कारण भारतीय ओलंपिक संस्था को मिलने वाली धनराशि रोक दी
जीत का श्रेय ब्रूक-रूट की ऐतिहासिक साझेदारी को जाता है - ओली पोप
Daily Horoscope