हेमिल्टन। मेजबान न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच सेडन पार्क स्टेडियम में खेला गया दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज बिना किसी परिणाम के ड्रॉ पर समाप्त हो गया। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट पारी और 65 रनों से जीता था और अब उसने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच में रिकॉर्ड दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट को मैन ऑफ द मैच, जबकि सीरीज में 13 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेग्नर को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 476 रन बनाकर न्यूजीलैंड पर 101 रनों की बढ़त ले ली थी। चौथे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक हालांकि किवी टीम ने इस बढ़त को कम कर दिया था और वह इंग्लैंड से सिर्फ 5 रन पीछे थी।
न्यूजीलैंड ने 5वें और अंतिम दिन विकेट पर 96 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान केन विलियम्सन 37 और रॉस टेलर ने अपनी पारी को 31 रन से आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पहले अपने-अपने अर्द्धशतक और फिर शतक पूरे किए। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की अविजित साझेदारी भी की।
लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली
जोए रूट की टी-20 टीम से छुट्टी, ईसीबी ने किया दक्षिण अफ्रीका दौरे की टीम का ऐलान
बिग बैश लीग से वापसी को तैयार ग्लैन मैक्सवेल, 8 माह बाद क्रिकेट में करेंगे वापसी
Daily Horoscope