• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL10: लक्ष्य 214 का: मैक्कलम के जाने के बाद गुजरात संकट में

Gujarat won toss first bowling at IPL10 in rajkot - Cricket News in Hindi

राजकोट | क्रिस गेल (77) और कप्तान विराट कोहली (64) के बीच हुई पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 20वें राउंड रोबिन लीग मैच में मंगलवार को गुजरात लायंस के सामने 214 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

लक्ष्य का पीछा करने गुजरात की ओर से ड्वेन स्मिथ व मैक्कलम उतरे हैं। पहले ओवर में गुजरात केवल एक रन बना सकी। पहले ओवर में गुजरात केवल एक रन बना सकी। दूसरे ही ओवर में स्मिथ 1 रन पर कैचआउट हो गए। स्मिथ का विकेट चहल ने लिया। बडे लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात रक्षात्मक मुद्रा में नजर आई। क्रीज पर मैक्कलम के साथ अब रैना हैं। रैना का विकेट भी चहल ने लिया। रैना ने 8 गेंदों पर 23 रन बनाए। मैक्कलम के साथ अब क्रीज पर फिंच हैं। फिंच व दिनेश कार्तिक के पैवेलियन लौटने के बाद गुजरात की मुसीबतें बढ गई। अब मैक्कलम के साथ क्रीज पर जडेजा हैं। लेकिन मैक्कलम के जाने के बाद गुजरात संकट में है। जडेजा के साथ अब इशान किशन क्रीज पर हैं।

इससे पूर्व बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर उतरी चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में महज दो विकेट खोकर 213 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैलेंजर्स को कोहली और गेल की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दी और गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस जोड़ी ने 6.5 ओवरों में टीम का आकंड़ा 50 तक पहुंचा दिया।

कोहली और गेल यहीं नहीं रूके। इन दोनों ने अपने बीच 10वीं शतकीय साझेदारी की। यह जोड़ी आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली जोड़ी है। कोहली और गेल ने पहले विकेट लिए 12.4 ओवरों में 9.63 की औसत से 122 रन जोड़े।

खतरनाक गेल को बासिल थंपी ने शानदार यॉर्कर फेंक पवेलियन भेजा। गेल ने अपनी आतिशी पारी में 38 गेंदें खेली और सात छक्के तथा पांच चौके लगाए। गेल ने साथ ही इस मैच में टी-20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए। वह यह रिकार्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

गेल के जाने के मेहमान टीम के कप्तान कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 50 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारने वाले कोहली को धवल कुलकर्णी ने पवेलियन की राह दिखाई। कोहली 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 159 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।

गेल और कोहली के जाने के बाद ट्रेविस हेड (नाबाद 30) और केदार जाधव (नाबाद 38) ने गुजरात के गेंदबाजों की पिटाई की और तेजी से रन बटोरने चालू रखे। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 4.1 ओवर में 12.96 की औसत से 54 रनों की साझेदारी की।

जाधव ने अपनी पारी में 16 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा दो छक्के लगाए। वहीं ट्रेविस ने भी 16 गेंदें खेलीं और दो चौके सहित एक छक्का लगाया।

गुजरात के सबसे महंगे गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में 57 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।

अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gujarat won toss first bowling at IPL10 in rajkot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gujarat, won toss, first, bowling, ipl10, rajkot, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved