• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग' बेहतरीन पहल, किक्रेट के दिग्गजों को खेलते देखना अच्छा - विवेक ओबरॉय

good to see cricket legends playing: Vivek Oberoi - Cricket News in Hindi

रायपुर,। देश में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला गया। मैच देखने के लिए बॉलीवुड स्टार विवेक ओबरॉय भी पहुंचे। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इस टूर्नामेंट को एक बेहतरीन पहल बताया।
विवेक ओबरॉय ने कहा, "क्रिकेट दुनिया भर में फैल रहा है और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग एक बेहतरीन पहल है। हम सभी महान खिलाड़ियों को देखते हुए बड़े हुए हैं और उन्हें खेलते देखना पसंद करते हैं। आज के मुकाबले में करीब 25,000 दर्शक मौजूद थे। वहीं लाखों लोग ऑनलाइन मैच को देख रहे हैं। भारत में क्रिकेट का बहुत क्रेज है, सभी इसे पसंद कर रहे हैं। दुबई में भारत का जब कोई मैच होता है, वहां पर हजारों लोग एक साथ 'वंदे मातरम्' गाते हैं, तो उसका अलग अहसास होता है।"



अपनी रियल एस्टेट कंपनी बीएनडब्ल्यू के बारे में उन्होंने कहा, "हमारी कंपनी बीएनडब्ल्यू का लोगो सचिन सर, युवराज और पठान ब्रदर्स के टी-शर्ट पर है। हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह हमारे कंपनी के लिए भी बहुत अच्छा है। अगर कोई यूएई में लग्जरी रियल एस्टेट के बारे में सोचेगा, तो उसमें पहला नाम बीएनडब्ल्यू का आएगा। हम लोग दिन-रात मेहनत करते आए हैं। अच्छे कर्मों के फल से हम यहां पर पहुंचे। 20-25 लोगों की टीम से 400 की टीम तक पहुंचे हैं। कंपनी धीरे-धीरे अच्छा कर रही है।"



बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 221 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स सिर्फ 126 रन ही बना सकी।



--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-good to see cricket legends playing: Vivek Oberoi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vivek oberoi, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved