रायपुर,। देश में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला गया। मैच देखने के लिए बॉलीवुड स्टार विवेक ओबरॉय भी पहुंचे। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इस टूर्नामेंट को एक बेहतरीन पहल बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विवेक ओबरॉय ने कहा, "क्रिकेट दुनिया भर में फैल रहा है और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग एक बेहतरीन पहल है। हम सभी महान खिलाड़ियों को देखते हुए बड़े हुए हैं और उन्हें खेलते देखना पसंद करते हैं। आज के मुकाबले में करीब 25,000 दर्शक मौजूद थे। वहीं लाखों लोग ऑनलाइन मैच को देख रहे हैं। भारत में क्रिकेट का बहुत क्रेज है, सभी इसे पसंद कर रहे हैं। दुबई में भारत का जब कोई मैच होता है, वहां पर हजारों लोग एक साथ 'वंदे मातरम्' गाते हैं, तो उसका अलग अहसास होता है।"
अपनी रियल एस्टेट कंपनी बीएनडब्ल्यू के बारे में उन्होंने कहा, "हमारी कंपनी बीएनडब्ल्यू का लोगो सचिन सर, युवराज और पठान ब्रदर्स के टी-शर्ट पर है। हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह हमारे कंपनी के लिए भी बहुत अच्छा है। अगर कोई यूएई में लग्जरी रियल एस्टेट के बारे में सोचेगा, तो उसमें पहला नाम बीएनडब्ल्यू का आएगा। हम लोग दिन-रात मेहनत करते आए हैं। अच्छे कर्मों के फल से हम यहां पर पहुंचे। 20-25 लोगों की टीम से 400 की टीम तक पहुंचे हैं। कंपनी धीरे-धीरे अच्छा कर रही है।"
बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 221 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स सिर्फ 126 रन ही बना सकी।
--आईएएनएस
Mostbet India: A Comprehensive Platform Review
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा के लिए 4 साल की जेल की सजा सुनाई गई
अमित मिश्रा ने घरेलू हिंसा मामले में अपना नाम होने का दावा करने वाली 'गलत' मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया
Daily Horoscope