• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गॉल टेस्ट : करुणारत्ने, थिरिमाने के अर्धशतकों से श्रीलंका जीत के करीब

Gaul Test: Karunaratne, Thirimanne close to Sri Lanka victory with half-centuries - Cricket News in Hindi

गॉल। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 71) और लाहिरू थिरिमाने (नाबाद 57) के शानदार अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने यहां गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 133 रन बना लिए हैं। श्रीलंका को अब मैच जीतने के लिए केवल 135 रनों की दरकार है जबकि पूरे 10 विकेट शेष हैं। खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने निर्धारित समय से पहले ही स्टंप्स की घोषणा कर दी।

स्टंप्स के समय करुणारत्ने 168 गेंदों पर दो चौके और थिरिमाने 132 गेंदों पर चार चौके लगा चुके हैं। करुणात्ने का यह 23वां अर्धशतक है जबकि थिरिमाने का यह छठा अर्धशतक है।

श्रीलंका ने पहली पारी में 267 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर विकेट पर 195 रन से आगे खेलना शुरू किया और मैच के चौथे दिन उसकी पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 285 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने इस तरह से श्रीलंका के सामने जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य रखा।

कीवी टीम की ओर से बीजे वाटलिंग ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टॉम लाथम ने 45, विलियम समरविले ने नाबाद 40, ट्रेंट बाउल्ट ने 26, जीत रावल ने चार, कप्तान केन विलियम्सन ने चार, रॉस टेलर ने तीन, हेनरी निकोलस ने 26, मिशेल सेंटनर ने 12 और टिम साउदी ने 23 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका की ओर से लािसथ इम्बुल्डेनिया ने चार, धनंजय डिसिल्वा ने तीन, लाहिरू कुमारा ने दो और अकिला धनंजय ने एक विकेट हासिल किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gaul Test: Karunaratne, Thirimanne close to Sri Lanka victory with half-centuries
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dimuth karunaratne, lahiru thirimane, fifties, sri lanka vs new zealand, test series, cricket news, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved