नई दिल्ली। भारतीय टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद घोषणाहो गई थी कि अब टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में होगी। भारतीय टीम में अपनी सेवा देने के बाद राहुल द्रविड़ का पद खाली हो गया था जिसके बाद गौतम गंभीर को मुख्य कोच के पद पर नियुक्त किया गया। सोशल मीडिया में लगातार लोग इस बात की चर्चा कर रहे थे कि काफी पहले से विराट और गंभीर के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है ऐसे में इनके बीच सामांजस्य बैठा पाना आसान नहीं होगा। अब ये बात काफी हद तक सही लगने लगी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नाराज होने के पीछे का ये है कारण
गौतम गंभीर के नाराज होने के पीछे का कारण ये है कि वो अपनी नई पारी की शुरूआत श्रीलंका दौरे से होनी है। यहां भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे खेलने हैं। गंभीर इसके शुरूआत टीम के सर्वोत्तम खिलाड़ियों के साथ करना चाहते हैं लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और बुमराह ने भी आराम करने की इच्छा जाहिर की है। इसी से गंभीर भड़के हुए नजर आ रहे हैं।
क्या कहना है गंभीर का
मिल रही खबर के अनुसार गंभीर का कहना है कि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के पहले ही आराम दे दिया गया है। ऐसे में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अपकमिंग श्रृंखला में जरूर भाग लेना चाहिए। हालांकि कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टी20 से सन्यास ले चुके हैं ऐसे में भारत को उनके तो नए विकल्प तलाशने होंगे।
क्राफ्टन इंडिया का बीजीएमआई राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम, ईस्पोर्ट्स प्रतिभा को देगा नया मंच
पहलगाम हमले के बाद पाक हॉकी टीम का एशिया कप दौरा खतरे में
ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए मैच अनुभव हासिल करने का शानदार अवसर : सलीमा टेटे
Daily Horoscope