नई दिल्ली। भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस में भारी इजाफा हो गया है। बीसीसीआई ने राशि को दोगुना करते हुए नया कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है। अब ग्रेड ए के खिलाडिय़ों को सालाना दो करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि ग्रेड बी खिलाडिय़ों को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। प्रशासकों की कमिटी की बुधवार को हुई बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। ग्रेड सी के खिलाडिय़ों को हर साल 50 लाख रुपये मिलेंगे। रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय को टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन का फायदा बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट में हुआ है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन तीनों क्रिकेटर्स को ग्रेड ए में विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे के साथ जगह दी है। इस तरह से ग्रेड ए में अब सात खिलाड़ी हो गए हैं। फीस में दोगुना बढ़ोतरी करने के साथ 30 सितंबर 2017 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट जारी किया गया। मैच फीस 1 अक्टूबर 2016 से बढ़ाने के फैसला किया गया। अभी ग्रेड-ए के खिलाडिय़ों को एक करोड़, जबकि ग्रेड-बी और सी में शामिल खिलाडिय़ों को क्रमश: 60 लाख और 35 लाख रुपये सालाना मिलते थे।
गौरतलब है कि बीसीसीआई प्रशासकों की समिति (सीओए) को भारतीय खिलाडिय़ों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट फीस में पांच गुना बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव मिला था ताकि आईपीएल में हो रही धन वर्षा से प्रभावित अगली पीढ़ी का ध्यान टेस्ट मैच की तरफ खींचा जा सके। बीसीसीआई में संवैधानिक और ढांचागत सुधारों पर लोढ़ा समिति के साथ काम करने वाली एक मशहूर शख्सियत ने सीओए को सुझाव भेजे थे कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शीर्ष ग्रेड के खिलाड़ी को वर्तमान में मिल रही एक करोड़ रुपये के बजाय पांच करोड़ की धनराशि मिलनी चाहिए।
जानें:कौनसी ग्रेड में, कौनसा क्रिकेटर
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग का रंगारंग समापन : इण्डियन हॉकी लीग के पुरुष वर्ग में राजस्थान रॉयल्स तथा महिला वर्ग में दिल्ली डेयर डेविल्स बनी चैंपियन
Is Mega Casino World Legal in India?
आईसीसी प्रमुख जय शाह ने ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक आयोजन समिति की सीईओ से मुलाकात की
Daily Horoscope