• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

चौथा वनडे : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

इससे पहले पाकिस्तान ने पारी की शुरुआत उतार-चढ़ाव से भरी रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने फखर जमां (54), फहीम अशरफ (1) और बाबर आजम (3) के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए। फहीम और बाबर को टिम साउथी ने आउट किया, वहीं जमां को मिशेल सेंटनर ने आउट किया। इसके बाद हारिस सोहेल (50) और मोहम्मद हफीज (81) ने 26 रन जोडक़र टीम को 123 के स्कोर पर पहुंचाया।

इसी स्कोर पर केन विलियमसन ने सोहेल को हेनरी निकोल्स के हाथों कैच आउट करवाया। सोहेल के आउट होने के बाद हफीज का साथ देने आए शोएब मलिक (6) ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और विलियमसन ने उन्हें सेंटनर के हाथों कैच आउट करा पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिराया। हफीज ने सरफराज अहमद (51) के साथ 98 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 228 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने सरफराज को मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट करा इस साझेदारी को तोड़ दिया।

टिम साउथी ने सरफराज के जाने के बाद हाफिज का साथ देने आए हसन अली (1) को मैदान पर टिकने नहीं दिया। हसन, साउथी की गेंद पर गुप्टिल के हाथों लपके गए। 262 के स्कोर पर बोल्ट ने हफीज को रन आउट कर पाकिस्तान की पारी समाप्त कर दी। न्यूजीलैंड के लिए साउथी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं विलियमसन को दो विकेट मिले। बोल्ट और सेंटनर को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

यह भी पढ़े

Web Title-Fourth ODI : NewZealand beat Pakistan by 5 wickets, Colin de Grandhomme man of the match
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fourth odi, newzealand, pakistan, colin de grandhomme, man of the match, mohammad hafiz, kane williamson, martin guptill, amir, sarfraz ahmed, harris sohail, fakhar zaman, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved