विजयवाड़ा। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया ए ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ए को बैकफुट पर धकेल दिया है। मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने किवी टीम अपनी पहली पारी में 211 रनों पर ही ढेर हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने भी 33 रनों पर अपना एक विकेट खो दिया है। स्टम्प्स तक प्रियंक पांचाल 14 और श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा की अगुआई में मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
शार्दुल और कर्ण ने तीन-तीन विकेट लिए। शहबाज नदीम को दो विकेट मिले। न्यूजीलैंड ने 34 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। यहां से जीत रावल (48) और कोलिन मुनरो (65) ने चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
भारतीय हॉकी ने मुझे सब कुछ दिया: सलीमा टेटे
भारत के लिए फिर से खेलने का लंबा इंतजार किया: दीपक चाहर
सचिन तेंदुलकर मुम्बई हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे
Daily Horoscope