• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कुंबले ने किया इन तीन टेस्ट का उल्लेख, कोलकाता जीत को बताया...

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले का मानना है कि 2001 में कोलकाता टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली रोमांचक जीत भारतीय क्रिकेट में एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई। इस मैच में जीत के बाद टीम ने अपनी असल काबिलियत को पहचाना और देश के अलावा विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन को दोहराया। कुंबले का कहना है कि 1983 विश्व कप जीत ने उनकी पीढ़ी के कई खिलाडिय़ों को प्रेरणा दी।

कुंबले के मुताबिक इस खिताबी जीत ने उनके जैसे हजारों खिलाडिय़ों को यह प्रेरणा दी कि वे भी देश के लिए खेल सकते हैं और विश्व की दिग्गज टीमों को हरा सकते हैं। कुंबले ने यह बातें मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला के साथ उनकी किताब हिट रिफ्रेश पर विशेष परिचर्चा सत्र के दौरान कहीं।

नडेला ने जब कुंबले से पूछा की भारतीय क्रिकेट में ऐसा कौन सा पल रहा है, जिसने देश में क्रिकेट की तस्वीर को बदल दिया तो पूर्व भारतीय कप्तान ने 1983 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में 2001 में खेली गई टेस्ट सीरीज का जिक्र किया। कुंबले ने कहा, जब मैं बड़ा हो रहा था तब 1983 विश्व कप की जीत काफी बड़ी थी। उसी से हम सभी को प्रेरणा मिली और यह सोचने लगे की आप अपने देश के लिए खेल सकते हो और दूसरी टीमों को हरा सकते हो।

लेकिन अगर आप मुझसे भारतीय क्रिकेट का हिट रिफ्रेश मोमेंट पूछते हैं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की 2001 में भारत में खेली गई सीरीज है। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा, हम वो सीरीज जीते थे। मैं चोट के कारण उस सीरीज में नहीं था लेकिन हमें वहां से पता चला था कि हमारे अंदर कितनी काबिलियत है। हम पहला टेस्ट हार चुके थे।

दूसरे टेस्ट मैच में कोलकाता में उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी थीं, लेकिन इसके बाद द्रविड़ और लक्ष्मण ने रिकॉर्ड साझेदारी की और हम वो टेस्ट मैच जीत गए। इसके बाद हमने सीरीज पर कब्जा जमाया। तो मेरे लिए मेरी पीढ़ी में वह हिट रिफ्रेश मोमेंट था। इसके बाद 2002 में हमने इंग्लैंड का दौरा किया। वहां हेडिंग्ले में हमने टॉस जीता हरे विकेट पर पहली पारी में 600 से अधिक रन बनाए। तब हमें लगा जो हम एक बार कर सकते हैं वो बार-बार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Former indian leg spinner and coach Anil Kumble reminds these 3 test matches
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: former indian leg spinner kumble, coach anil kumble, reminds these 3 test matches, anil kumble, team india, hit refresh, satya nadela, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved