नई दिल्ली। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रहे कपिल देव ने हितों के टकराव के मुद्दे पर तीन सदस्यीय एड-हॉक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल इस समिति के प्रमुख थे। आईएएनएस से एक सूत्र ने कहा, हां कपिल देव ने सीएसी प्रमुख के पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूत्र ने कहा, इसे लेकर प्रशासकों की समिति (सीओए) को आधिकारिक घोषणा करनी चाहिए थी कि इस समिति को खत्म कर दिया गया है क्योंकि विनोद राय इस बात को लेकर मुखर हैं कि सीएसी का गठन केवल भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि शायद इस मामले में दिग्गज खिलाडिय़ों पर हितों के टकराव के जो आरोप लग रहे हैं, उस शर्मनाक स्थिति से बचा जा सकता था।
आईसीसी वनडे रैंकिंग : विराट और रोहित शीर्ष 2 स्थानों पर कायम
टेस्ट सीरीज के लिए रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम चेन्नई पहुंची
सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती
Daily Horoscope