ख्वाजा ने 228 गेंदों पर 20 चौके जड़े। मार्नस लाबुसचांज ने 105 गेंदों पर
11 चौके लगाए और 60 रन की पारी खेली। कुर्टिस पेटरसन ने 31 रन का योगदान
दिया। मेहमान टीम के सात बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सके।
सिराज के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 63 रन पर दो विकेट लिए।
कुलदीप इंग्लैंड दौरे पर टी20 व वनडे सीरीज के बाद एक टेस्ट खेलकर स्वदेश
लौटे हैं। ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता
ब्रिस्बेन टेस्ट : शार्दूल-सुंदर ने दिखाया दम, आस्ट्रेलिया को 54 रनों की बढ़त
1947-48 में दत्तू फडकर और अब वॉशिंगटन सुंदर
पिच पर दरार से नहीं, काबिलियत से इन-कटर फेंकते हैं सिराज : सचिन
Daily Horoscope