बेंगलुरू। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (59/8 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने पहले गैर-अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी को 243 रन पर समेट दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंडिया-ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 12 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 41 रन बना लिए थे और वह अभी मेहमान टीम के स्कोर से 202 रन पीछे है जबकि उसके पूरे 10 विकेट शेष हैं। रविकुमार समर्थ 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 और मयंक अग्रवाल 35 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया-ए ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम उस्मान ख्वाजा (127) के बेहतरीन शतक के बावजूद 243 रन ही बना सकी।
‘आप इससे बुरा कुछ नहीं कर सकते’: शास्त्री ने एडिलेड में भारत के 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद की स्थिति को याद किया
एडिलेड टेस्ट में राहुल-जायसवाल ही ओपनिंग करेंगे : रोहित शर्मा
एडिलेड टेस्ट : हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका, ये होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
Daily Horoscope