पुणे। भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चार मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 94 ओवर के खेल में 256 रन की कीमत में ही नौ विकेट खो दिए। मिशेल स्टार्क (नाबाद 57) द्वारा अंत में खेली गई जुझारू पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया 250 पार पहुंचने में सफल रहा। [# भारत के खिलाफ इस अनचाहे रिकॉर्ड में No.1 गेंदबाज हैं नाथन लियोन] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
ऑस्ट्रेलिया ने अपने नौ विकेट 205 रनों पर ही खो दिए थे लेकिन स्टार्क ने जोश हेजलवुड (नाबाद 1) के साथ दसवें विकेट के लिए नाबाद 51 रनों की साझेदारी कर टीम को पहले ही दिन सिमटने से बचा लिया। मेहमानों के लिए सर्वाधिक 68 रन भारत में अपना पहला मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने बनाए। डेविड वार्नर ने 38 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से उमेश यादव को चार सफलताएं मिली। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को दो-दो और जयंत यादव को एक विकेट मिला।
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope