रूट के जाने के सात रन बाद बाद उमेश यादव ने बेयर्सटो को बोल्ड कर इंग्लैंड
को पांचवां झटका दिया। बेयर्सटो ने 88 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके
लगाए। अश्विन ने जोस बटलर को खाता भी नहीं खोलने दिया। बेन स्टोक्स को भी
अश्विन ने अपनी ही गेंद पर लपक मेजबान टीम का सातवां विकेट गिरा दिया।
स्टोक्स ने 41 गेंदों पर दो चौकों के साथ 21 रन बनाए। स्टोक्स का विकेट 243
के कुल योग पर गिरा। यहां से कुरैन और आदिल राशिद ने कुछ जुझारूपन दिखाया
और आठवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े। इस साझेदारी को ईशांत शर्मा ने तोड़ा।
ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
ईशांत ने राशिद को पगबाधा आउट कर अपना पहला विकेट लिया। अश्विन ने स्टुअर्ट
ब्रॉड (1) को 283 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज इंग्लैंड को नौवां झटका
दिया। इससे पहले, भारत ने पहले सत्र में 83 रन खर्च कर एक विकेट लिया था।
पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों का मजबूती से सामना करने वाले सलामी
बल्लेबाज केटन जेनिंग्स (42) दूसरे सत्र में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से शमी
की गेंद पर बोल्ड हो गए। 98 के कुल स्कोर पर शमी की गेंद जेनिंग्स के बल्ले
से टकरा उनके पैर पर लगी और फिर स्टम्प से जा टकराई।
उन्होंने अपनी पारी
में 98 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए। शमी ने डेविड मलान (8) को
टिकने नहीं दिया। मलान 112 के कुल स्कोर पर शमी की गेंद पर पगबाधा करार दे
दिए गए। यहां से बेयर्सटो ने रूट के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच
इंग्लिश कप्तान ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने चायकाल तक इंग्लैंड को
चौथा झटका नहीं लगने दिया था। भारत के अश्विन के अलावा शमी ने दो विकेट
लिए। उमेश और ईशांत को एक-एक सफलता मिली।
पॉल एडम्स ने कहा कि शमी की अनुपस्थिति भारत के लिए बड़ा झटका
बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने कोरिया के खिलाफ 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की
प्री-सीजन टूर पर गंभीर कदाचार के बाद क्रिकेट कोच छह महीने के लिए निलंबित
Daily Horoscope