निकोलस ने स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाने का काम किया। उन्हें कोलिन डी ग्रांडहोमे
(29), टोड एस्ले (18), टिम साउदी (25) का अच्छा साथ मिला। साउदी के आउट
होते ही किवी टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं
मिली। उसने छह के कुल स्कोर पर ही एलेस्टर कुक (2) का विकेट खो दिया
जिन्हें बोल्ट ने अपना शिकार बनाया। ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी
स्टोनमैन और रूट ने दूसरे विकेट के लिए
88 रन जोड़े। 91 गेंदों में छह चौके और एक छक्का मारने वाले स्टोनमैन, नील
वेग्नर की गेंद पर आउट हुए। रूट ने अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना
करते हुए पांच चौके लगाए। डेविड मलान 19 रन बनाकर नाबाद हैं। बोल्ट और
साउदी ने क्रमश: छह तथा चार विकेट लेकर इंग्लैंड को पहली पारी महज 58 रनों
पर समेट दी थी।
तीसरा वनडे - ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 66 रनों की सांत्वना जीत
अंकिता रैना, सुमित नागल एकल क्वार्टर में हारे
ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण और रजत, पेरिस ओलंपिक पर नजरें
Daily Horoscope