बिस्बेन। डेविड वार्नर (नाबाद 151), जोए बन्र्स (97) और मार्नस लाबुसचांगे (नाबाद 55) की बेहतरीन पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने गाबा मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 240 रन बनाए थे। इस लिहाज से मेजबान टीम को 72 रनों की बढ़त मिल चुकी है और उसके नौ विकेट बाकी हैं। अपने करियर का 22वां शतक लगाने वाले वार्नर ने 265 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए हैं, जबकि मार्नस ने 94 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए हैं।
वार्नर और मार्नस के बीच अब तक 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने बन्र्स के रूप में अपना एकमात्र विकेट गंवाया है। बन्र्स को 222 रनों के कुल योग पर यासिर शाह ने बोल्ड किया। बन्र्स ने 166 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगाए।
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
पाटीदार ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली : दिनेश कार्तिक
आईपीएल क्वालीफायर 2: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
Daily Horoscope