चटगांव। बांग्लादेश ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट तीसरे दिन शनिवार को ही 64 रन से जीत लिया। इंडीज के सामने 204 रन का लक्ष्य था और मेहमान टीम दूसरी पारी में 35.2 ओवर में 139 रन पर ही ढेर हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ ही बांग्लादेश दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। इंडीज की ओर से सुनील अंबरिस ने 62 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए। 10वें नंबर पर खेलने उतरे जोमेल वारिकेन ने 55 गेंदों पर तीन चौकों व एक छक्के के सहारे 41 रन जुटाए।
शिमरोन हेतमायर ने 27 रन का योगदान दिया। इन तीन के अलावा और कोई बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंचा। बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने छह और कप्तान शाकिब अल हसन व मेहिदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट चटकाए।
जेएंडके को 52 रनों से हरा चंडीगढ़ ने जीता पहला मैच
बैडमिंटन में सिहोरपाई स्कूल विजेता और बाल स्कूल ज्वालामुखी रहा उप विजेता
एशियन गेम्स 2023 : घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता गोल्ड
Daily Horoscope