• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे, भारत को 21 रनों से हराया

New Zealand lead 1-0 in T20 series, beat India by 21 runs - Cricket News in Hindi

रांची। रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 21 रनों हरा दिया। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 पीछे हो गई है। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया, लेकिन वे टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। इस हार के बाद रांची के मैदान पर भी भारत का अजेय रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले यहां भारत की टीम ने यहां कोई भी टी-20 मुकाबला नहीं गंवाया।
इससे पहले डेरिन मिचेल (59 नाबाद) और डेवोन कॉन्वे (52) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 177 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 47 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज फिन एलेन (35) और मार्क चैपमैन (0) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इससे पहले, एलेन ने शानदार शुरुआत की और कई बाउंड्रियां लगाईं। इसके बाद, डेवोन कॉन्वे भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े। वहीं, दूसरी ओर ग्लेन फिलिप्स ने संभलकर खेलना शुरू किया, जिससे न्यूजीलैंड 10 ओवर में दो विकेट गंवाकर 79 रन पर पहुंच गया।

इस बीच, कॉन्वे ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 13वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। लेकिन कुलदीप ने उसी ओवर में फिलिप्स (17) को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। उनके और कॉन्वे के बीच 47 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। पांचवें नंबर पर डेरिल मिचेल आए। कॉन्वे ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 123 रन बनाए।

17.2 ओवर में अर्शदीप ने कॉन्वे (सात चौके और एक छक्के की मदद से 35 गेंदों में 52 रन) को चलता किया। वहीं, माइकल ब्रेसवेल (1) बदकिस्मत रहे और आते ही रन आउट हो गए, जिससे 140 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। 19वें ओवर में मावी ने कप्तान मिचेल सेंटनर (7) को अपना शिकार बनाया। आखिरी ओवर डालने आए अर्शदीप की गेंदों पर मिचेल ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर केवल 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।

मिचेल तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को जीतने के लिए 120 गेंदों में 177 रन बनाने होंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New Zealand lead 1-0 in T20 series, beat India by 21 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ranchi, darrin mitchell 59 not out, devon conway 52, new zealand target india by 177 runs, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved