ऑकलैंड। भारत ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में छह विकेट से हरा दिया। इसके बाद कप्तन कोहली ने कहा कि टीम में कभी जेटलैग (विमान यात्रा से हुई थकान) की बात नहीं हुई और उनकी टीम का ध्यान सिर्फ इस बात पर था कि टीम को जीत के लिए क्या चाहिए। कोहली ने सीरीज से पहले इसके कार्यक्रम की आलोचना की थी क्योंकि टीम को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के एक दिन बाद ही न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली ने हालांकि शुक्रवार को मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, दो दिन पहले आना और इस तरह का मैच खेलना। हमने इसका लुत्फ उठाया है। यह शानदार रहा। कोहली ने कहा, हमने कभी जेटलैग की बात नहीं की। हम किसी तरह के बहाने नहीं बनाना चाहते। हम सिर्फ इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि हमें जीतने के लिए क्या चाहिए।
हम आगे खेलने के लिए तैयार हैं। कोहली ने कहा कि एक समय तो लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम 230 रनों का स्कोर कर लेगी। कप्तान ने कहा कि आप इस तरह की पिच पर किसी को हल्के में नहीं ले सकते। मुझे लग रहा था कि एक समय स्कोर 230 तक जाएगा लेकिन हमने वापसी की।
भारत को बल्लेबाजी साझेदारियों पर काम करना होगा : हरमनप्रीत
जय शाह ने आईसीसी मुख्यालय का दौरा किया
शानदार गेम के बाद डीएफसी ने रियल कश्मीर के हाथों करीबी अंतर से झेली हार
Daily Horoscope