ढाका। श्रीलंका ने बल्लेबाजों के दम पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 20 गेंदों पहले छह विकेट से जीत लिया। श्रीलंका के सामने 194 रन का मुश्किल लक्ष्य था, जो उसने 16.4 ओवर में ही पा लिया। मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 53 रन बनाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेंडिस की 27 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के शुमार रहे। मेंडिस ने पहले विकेट के लिए दानुष्का गुणातिलका (30) के साथ 53 रन की साझेदारी की। गुणातिलका ने 15 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 30 रन जुटाए। दासुन शनाका 42 और थिसारा परेरा 39 रन पर नाबाद लौटे।
शनाका ने 24 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के तथा परेरा ने 18 गेंदों पर चार चौके व तीन छक्के उड़ाए। विकेटकीपर निरोशन डिकवेला 11 और उपुल थरंगा 4 रन ही बना सके। नजमूल इस्लाम ने दो और रूबेल हुसैन व आतिफ हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।
ड्रेसिंग रूम में दरार की बात अफवाह, हम एडिलेड में बुमराह की चुनौती के लिए तैयार : हेड
इंडियन पोलो ऐसोसियेशन का पोलो सीजन चंडीगढ़ पोलो कल्ब में हुआ शुरु
हनुमानगढ़ में डबल विकेट क्रिकेट सीनियर वर्ग का ट्रायल शिविर आयोजित
Daily Horoscope