कोलंबो। न्यूजीलैंड ने रविवार रात पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को तीन गेंद पहले पांच विकेट से हरा दिया। कीवी टीम ने 175 रन का लक्ष्य पांच विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
48 रन की पारी खेलने वाले रॉस टेलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। न्यूजीलैंड की शुरुआत हालांकि खराब रही। श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा ने कोलिन मुनरो को जल्द ही पैवेलियन लौटा दिया। दूसरा विकेट वानेंदु हसरंगा ने लिया। इसके बाद कोलिन डी ग्रैंडहोम (44) और टेलर मिलकर पारी संभाली।
मलिंगा ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्रैंडहोम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। फिर भी इसके बाद न्यूजीलैंड जीत दर्ज करने में सफल रहा। टेलर की 29 गेंदों की पारी में तीन चौके व दो छक्के और ग्रैंडहोम की 28 गेंदों की पारी में चार चौके व दो छक्के शुमार रहे। मिशेल 25 और सेंटनेर 14 रन पर नाबाद लौटे।
भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
रोहित शर्मा को बेहतर परिणाम के लिए और समय दिया जाना चाहिए : सौरव गांगुली
जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने झटके तीन-तीन विकेट
Daily Horoscope