इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन
बनाए। निकोलस पूरण ने 37 गेंदों पर तीन चौकों व चार छक्कों की मदद से
सर्वाधिक 58 रन ठोके। डेरेन ब्रावो ने 28, क्रिस गेल ने 15, शिमरोन
हेतमायेर ने 14, एश्ले नर्स ने नाबाद 13, फेबियन एलन ने 8, कप्तान होल्डर
ने 7, विकेटकीपर शाई होप ने 6, कार्लोस ब्रेथवेट ने 0 रन बनाए। कुरैन ने
चार, क्रिस जॉर्डन ने दो और आदिल राशिद व डेनली ने 1-1 विकेट झटका। ये भी पढ़ें - 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी
भरोसा नहीं था कि हम दिल्ली को हरा पाएंगे : सैमसन
धोनी को 7 नंबर के बजाए ऊपरी क्रम में खेलना चाहिए : गंभीर
यूरोपा लीग : सलाविया को हराकर आर्सेनल सेमीफाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope