• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

पहला वनडे : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से आगाज चाहेगा भारत

फिंच के न होने से ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी में डेविड वार्नर के साथ कौन उतरेगा इस पर टीम प्रबंधन को चिंतन करना होगा, यह मुद्दा उसके लिए उसके लिए परेशानी का सबब है। फिंच की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल किया गया है। भारत ने गेंदबाजी में पहले तीन मैचों के लिए अपने दो प्रमुख स्पिनरों, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम देने का फैसला किया है। ऐसे में युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और चाइनामैन कुलदीप यादव के सामने अपने आप को एक मजबूत टीम के सामने साबित करने की चुनौती रहेगी।

टीम प्रबंधन इन तीन स्पिनरों में से दो को अंतिम एकादश में मौका दे सकता है। कुलदीप और चहल ने श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था और क्रमश: 3.97 तथा 4.14 की औसत से रन दिए थे। टीम के उप-कप्तान रोहित ने शुक्रवार को कहा था, मैं उन्हें मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर देखता हूं। आप नहीं जानते कि उनके हाथ से अगली गेंद क्या निकले। कप्तान उन्हें लेकर काफी सहज हैं क्योंकि वे अहम समय पर विकेट दिलाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी स्पिनरों पर काफी हद तक निर्भर रहेगी। स्मिथ ने पहले ही साफ कर दिया है कि जम्पा अंतिम एकादश में खेलेंगे।

जम्पा के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का अनुभव है। केरल के चाइनामैन के.के. जियास शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम की मदद करने के लिए यहां पहुंचे हैं। इससे साफ पता चलता है कि मेहमान टीम स्पिन को काफी महत्व दे रही है। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। वह भारत से पहले बांग्लादेश में टेस्ट क्रिकेट खेल रही थी।

ये भी पढ़ें - एमएस धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि, ये 5 भारतीय हैं आगे

यह भी पढ़े

Web Title-First ODI : India is eying on start with win against 5 time world champion Australia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: first odi, india, start with win, 5 time world champion australia, india vs australia, team india, virat kohli, steven smith, india sri lanka, australia vs bangladesh, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved