लीड्स। इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए यहां खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 72 रन से करारी मात दी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 339 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कप्तान ईयोन मोर्गन ने 93 गेंदों पर सात चौकों व पांच छक्कों की मदद से 107 रन की पारी खेली। उनके अलावा मैन ऑफ द मैच मोईन अली और एलेक्स हेल्स ने अर्धशतक जमाए। मोईन ने 51 गेंदों पर पांच चौकों व इतने ही छक्कों की बदौलत नाबाद 77 रन ठोके। हेल्स 60 गेंदों में आठ चौकों व एक छक्के की मदद से 61 रन बनाने में सफल रहे।
जोए रूट ने 37 और बेनस्टोक्स ने 25 रन का योगदान दिया। जेसन रॉय एक व विकेटकीपर जोस बटलर सात रन ही बना सके। क्रिस वोक्स छह रन पर नाबाद लौटे। क्रिस मौरिस व फेलक्वायो ने 2-2 और कागिसो रबाडा व वायने पार्नेल ने 1-1 विकेट लिया।
भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
रोहित शर्मा को बेहतर परिणाम के लिए और समय दिया जाना चाहिए : सौरव गांगुली
जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने झटके तीन-तीन विकेट
Daily Horoscope