• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फिन एलन ने 62 गेंदों में ठोके 137 रन, न्यूज़ीलैंड को अजेय बढ़त

Finn Allen scored 137 runs in 62 balls, New Zealand got an unassailable lead. - Cricket News in Hindi

डुनेडिन। न्यूजीलैंड के हार्ड-हिटिंग युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। एलन ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सिर्फ 62 गेंदों में 137 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। फिन एलन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 16 छक्के और 5 चौके भी जड़े। पुरुषों के टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कीवी खिलाड़ी द्वारा यह सर्वोच्च स्कोर भी है।
साथ ही उन्होंने 2012 में पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ ब्रेंडन मैकुलम के 123 (72) रन को पीछे छोड़ दिया।
इसके साथ ही उन्होंने एक पारी में सबसे अधिक छक्कों के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने 16 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं और अब फिन एलन भी उनकी बराबरी पर पहुंच गए हैं।
हजरतुल्लाह जजई ने फरवरी 2019 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में 62 गेंद में 162 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 16 छक्के लगाए थे।
यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए इस मुकाबले में शाहीन आफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 224/7 का स्कोर बनाया। कीवी टीम के लिए फिन एलेन (137 रन) और टिम सीफ़र्ट (31 रन) सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
जवाब में बाबर आजम (58 रन) के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। जिसका नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन ही बना पाई।
न्यूजीलैंड ने यह मैच 45 रन से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। पांच मैच की टी20 सीरीज में कीवी टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Finn Allen scored 137 runs in 62 balls, New Zealand got an unassailable lead.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: finn allen, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved