• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फिंच को उम्मीद, मैक्सवैल जल्द ही रन बनाकर टीम में करेंगे वापसी

Finch hopes Maxwell will return to the team by scoring runs soon - Cricket News in Hindi

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर कहा है कि उनके जैसे 3 थ्रीडी खिलाड़ी जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान खेल से ब्रेक लिया था।

उन्होंने हाल में भारत दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। लेकिन भारत दौरे के लिए मैक्सवेल को ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है और उनकी जगह मार्नस लाबुशाने को चुना गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने फिंच के हवाले से कहा "निश्चित तौर पर वह (मैक्सवेल) निराश होंगे। टीम से बाहर रहने वाले हर खिलाड़ी का निराश होना लाजमी है। उन्होंने हालांकि पिछले कुछ समय में वनडे में रन नहीं बनाए हैं। उन्होंने कहा वह वापसी करेंगे। इसमें कोई शक नहीं है। वह थ्रीडी खिलाड़ी हैं, जिसका काफी असर पड़ सकता है। वह जल्दी ही रन बनाकर टीम में वापसी करेंगे।"

मैक्सवेल ने पिछली 10 वनडे पारियों में एक भी अद्र्धशतक नहीं लगाया है। वहीं दूसरी तरफ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श और नाथन लियोन को भी भारत दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।

फिंच ने कहा "इन सबके बावजूद किसी भी खिलाड़ी के लिए राष्ट्रीय टीम के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। कप्तान ने कहा वह (लियोन) भी खेल का हिस्सा हो सकते हैं। हमने देखा है कि विश्वकप में जब उन्हें मौका मिला था तो उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया था।"

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Finch hopes Maxwell will return to the team by scoring runs soon
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: australian captain aaron finch, all-rounder glenn maxwell, cricket australia, ग्लेन मैक्सवेल, एरॉन फिंच\r\n, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved