• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

LIVE IPL FINAL : चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता तीसरी बार आईपीएल का खिताब

मुंबई।चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीजन 11 की विजेता बन गई है और उसने हैदराबाद को खिताबी जंग में 8 विकेट से हरा दिया। अपने सातवें फाइनल में चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है। आईपीएल हिस्ट्री में चेन्नई मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने तीसरी बार ये खिताब जीता है। मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015 और 2017 का आईपीएल खिताब अपने नाम किया था और ये तीनों ही खिताब उसे रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले हैं। रोहित के बाद अब धोनी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल चैंपियन बना दिया है।इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2010 और 2011 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करने वाली चेन्नई को धोनी ने उसी पुराने अंदाज में संवारते हुए सीजन 11 का चैंपियन बनाकर खिताब की हैट्रिक पूरी कर ली।

LIVE:::::
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता तीसरी बार आईपीएल का खिताब
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता आईपीएल का 2018 का खिताब
- वॉटसन के तूफानी शतक से खिताब के करीब चेन्नई सुपर किंग्स।
- वॉटसन के तूफान से चेन्नई की वापसी, 16 ओवर में स्कोर 154/2
- सुरेश रैना आउट हो गए हैं। उन्होंने 32 रन की पारी खेली। अब चेन्नई को जीत के लिए 38 गेंद पर 45 रन चाहिए।
- आखिरी के 7 ओवर में 45 रन चाहिए अब चेन्नई को जीत के लिए। आज का मैच पूरी तरह वाट्सन के नाम रहा। अब तक उन्होंने 86 रन बना लिए हैं।
- वाट्सन पूरी तरह हावी हैं हैदराबाद के गेंदबाजों पर, उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए हैं और अब चेन्नई को 43 पर 53 चाहिए
- 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 80 रन बना लिए हैं। अब आकिरी 10 ओवर में जीत के लिए 99 रन और चाहिए।
- फाफ डू प्‍लेसी आउट, चेन्नई सुपर किंग्स को लगा पहला झटका। संदीप शर्मा ने लिया विकेट। फाफ ने बनाए 11 गेंद पर 10 रन।
- चेन्नई की धीमी शुरुआत, 5 ओवर में एक विकेट खोकर बनाए 20 रन।- चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका, फाफ डू प्‍लेसी आउट।
- भुवनेश्वर कुमार ने की बॉलिंग की शरुआत। भुवनेश्वर ने पहला ओवर डाला मेडिन।
- IPL फाइनल: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नै सुपर किंग्स को दिया 179 रनों का लक्ष्य।
- जीतने के लिए चेन्नई को बनाने होंगे 179 रन।
- हैदराबाद को पांचवां झटका, दीपक हुड्डा आउट।
- 16वें ओवर की पहली बॉल पर ब्रावो ने पठान से खाया चौका। पांचवीं गेंद पर शाकिब ने शॉट मारा लेकिन सीधा रैना के हाथ में गिरा। शाकिब 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 13वें ओवर में कर्ण शर्मा को मिली गेंदबाजी। कर्ण की पहली गेंद पर विलियमसन ने आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा लेकिन स्टंप आउट हो गए। विलियमसन 47 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर आए यूसुफ पठान।
- चेन्नई को मिला बड़ा विकेट, केन विलियमसन हुए स्टंप आउट; स्कोर 130 रन के पार।
- हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, जडेजा ने शिखर धवन को किया क्लीन बोल्ड।
- एक विकेट गिरने के बाद धवन और विलियमसन की आक्रामक बैटिंग, स्कोर 50 रन के पार।
- IPL 11: 7वें ओवर में हैदराबाद के 50 रन पूरे।
- छठे ओवर में शार्दुल ठाकुर की तीसरी गेंद पर धवन ने मारा शानदार छक्का। पावर प्ले खत्म होने के बाद हैदराबाद ने एक विकेट खोरकर बनाए हैं 42 रन।
- दूसरे ओवर में लुंगी नगिडी की पांचवीं गेंद पर गोस्वामी ने थर्ड मैन की ओर खेला। दूसरा रन लेते हुए कर्ण शर्मा के थ्रो पर श्रीवत्स गोस्वामी (5) रना आउट हो गए।
- चेन्नई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। अनुभवी हरभजन सिंह के स्थान पर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को अंतिम एकादश में जगह मिली है।
- वहीं हैदराबाद में चोटिल रिद्धिमान साहा के स्थान पर श्रीवत्स गोस्वामी को और खलीली अहमद के स्थान पर संदीप शर्मा मौका मिला है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Final IPL 2018, CSK vs SRH - Chennai vs Hyderabad Live Score Updates
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: final ipl 2018, csk vs srh, chennai vs hyderabad live score updates, chennai vs hyderabad, chennai super kings, sunrisers hyderabad, vivo indian premier league, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved