लाहौर। दक्षिण अफ्रीका के
बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस 14 नवंबर से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग
(पीएसएल) में पदार्पण करेंगे, जहां वह पेशावर जाल्मी के लिए प्लेऑफ चरण के
मुकाबले खेलेंगे।
डु प्लेसिस ने पिछली बार आईसीसी विश्व एकादश के कप्तान के रूप में 2017 में
पाकिस्तान का दौरा किया था। वह अब पेशावर जाल्मी में कीरोन पोलार्ड की जगह
लेंगे। पोलार्ड अपनी वेस्टइंडीज टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएसएल
फरवरी-मार्च में खेली जाती है। इस साल भी इसका आयोजन हुआ था और पूरा
टूनामेंट पाकिस्तान में खेला गया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण
टूर्नामेंट के प्लेऑफ के मुकाबले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए थे।
अब इसके प्लेआफ मुकाबले 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।
डु
प्लेसिस ने कहा, " मैं पीएसएल 2020 के प्लेऑफ चरण के खेल के लिए पेशावर
जाल्मी के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे पाकिस्तान में खेलने
की यादें हैं जब मैंने 2017 में आइसीसी विश्व एकादश के साथ दौरा किया था और
मुझे यकीन है कि यह एक अलग अनुभव है। हालांकि, कोविड-19 के कारण इसे एक
यादगार के पल के रूप में देखा जाएगा।"
डु प्लेसिस के अलावा 20 अन्य
विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस लीग में खेलने की पुष्टि की है। उनके अलावा
इंग्लैंड के छह क्रिकेटर भी पीएसएल के प्लेऑफ में खेलते नजर आएंगे। लीग में
14 नवंबर को पहला क्वालीफायर मैच और एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। 15 नवंबर
को दूसरा क्वालीफायर जबकि 17 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। (आईएएनएस)
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope