जोहानसबर्ग। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला को आराम देने का फैसला किया है। डु प्लेसिस अभी तक अपने कंधे की चोट से नहीं उबरे हैं जबकि अमला उंगली में चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, जीन पॉल डुमिनी को टीम की कमान सौंपी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं अमला के स्थान पर टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को टीम में चुना गया है। टीम मैनेजर मोहम्मद मौसाजी ने कहा, अमला को हाल ही में टी20 टूर्नामेंट कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलते हुए उंगली में चोट लग गई थी। इस चोट को ठीक होने में लगभग तीन सप्ताह का समय लगेगा इसलिए वे जिम्ब्बावे के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
पाटीदार ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली : दिनेश कार्तिक
आईपीएल क्वालीफायर 2: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
Daily Horoscope