जोहानसबर्ग। दाएं हाथ के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अब सभी फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे। पहले टेस्ट और टी20 में टीम की कमान संभालने वाले डु प्लेसिस को अब्राहम डिविलियर्स के इस्तीफा देने के बाद वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डु प्लेसिस फरवरी 2013 से टी20 टीम के कप्तान हैं। वहीं टेस्ट की कप्तानी उन्होंने पिछले साल अगस्त में संभाली थी। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर डु प्लेसिस की पहली सीरीज बांग्लादेश की होगी। जहां दक्षिण अफ्रीका अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
इसके बाद वह भारत दौरे पर जाएगी। डु प्लेसिस का एक बल्लेबाज के तौर पर भार टेस्ट में डिविलियर्स की वापसी के बाद थोड़ा कम हो जाएगा। डिविलियर्स ने तीनों फॉर्मेट में अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। उन्होंने पिछले साल जनवरी से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है।
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope