जमैका। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज एविन लुईस ने निजी कारणों से भारत दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज क्रिकेट ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। बोर्ड ने बताया कि लुईस की जगह कीरेन पॉवेल को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं निकोलस पूरन टी20 में लुईस का स्थान लेंगे। क्रिस गेल और आंद्रे रसैल जैसे स्टार खिलाडिय़ों के बिना सीरीज में उतरने जा रही वेस्टइंडीज टीम को लुईस के भी हटने से गहरा झटका लगा है। लुईस ने हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट का अनुबंध भी ठुकरा दिया था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैच की सीरीज का पहला वनडे 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
इसके बाद तीन मैच की टी20 सीरीज होगी। 26 वर्षीय लुईस ने अब तक 35 वनडे में 1010 और 17 टी20 मैच में 529 रन बनाए हैं। वे दोनों ही फॉर्मेट में 2-2 शतक और 3-3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। खास बात ये है कि टी20 के दोनों शतक भारत के खिलाफ आए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, शमी की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान : ऋषभ पंत ,मोहम्मद शमी की वापसी,बुमराह भी टीम में शामिल
चोट के कारण रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड से बाहर रहेंगे कोहली और राहुल : रिपोर्ट
Daily Horoscope