मुंबई। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाएं हाथ के बल्लेबाज इयोन मोर्गन को यूरो टी20 स्लैम टूर्नामेंट का आइकन प्लेयर घोषित किया गया है। यह टूर्नामेंट आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स में 30 अगस्त से 22 सितंबर के बीच खेला जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लीग के आइकन खिलाडिय़ों की सूची में मोर्गन अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी, ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और अफगानिस्तान के टी20 स्टार राशिद खान के साथ शामिल हो गए।
इससे पहले लीग के मार्की खिलाडिय़ों की सूची भी जारी की गई थी जिसमें दक्षिण अफ्रीका के जीन पॉल डुमिनी, इमरान ताहिर, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन, पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची के नाम हैं। अभी और आइकन तथा मार्की खिलाडिय़ों के नामों का ऐलान होना बाकी है।
आईसीसी वनडे रैंकिंग : विराट और रोहित शीर्ष 2 स्थानों पर कायम
टेस्ट सीरीज के लिए रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम चेन्नई पहुंची
सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती
Daily Horoscope