लंदन। विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने शुक्रवार को इंग्लिश क्लब चेल्सी पर अगले दो ट्रांसफर विंडो के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान क्लब किसी भी खिलाड़ी को खरीद नहीं पाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चेल्सी को 29 मामलों में फीफा नियमों के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह 29 मामले 18 वर्ष से कम उम्र के खिलाडिय़ों को क्लब में शामिल करने से जुड़ा हुआ है। प्रतिबंध के अलावा चेल्सी पर 600000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि क्लब इस निर्णय के खिलाफ अपील कर सकता है। इस निर्णय के कारण क्लब वर्ष 2020 की गर्मियों तक किसी खिलाड़ी को खरीद नहीं पाएगा।
फीफा ने बयान में कहा कि यह प्रतिबंध महिला और फुटसाल टीम को छोडक़र पूर क्लब पर लगा है। हालांकि क्लब खिलाडिय़ों को रिलीज कर सकता है। चेल्सी इस प्रतिबंध का सामना करने वाली एकमात्र टीम नहीं है। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना, रियल मेड्रिड और एटलेटिको मेड्रिड पर यूथ टीम में अनियमितताओं के कारण प्रतिबंध लग चुका है।
(IANS)
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope