लंदन। मेजबान इंग्लैंड ने शनिवार को लॉड्र्स मैदान पर खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 322 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। इंग्लैंड पहला मैच हार इस सीरीज में 0-1 से पीछे है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंग्लैंड के लिए जोए रूट ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए। वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 116 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान इयोन मोर्गन ने 51 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। डेविड विले 31 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से तेजी से 50 रन बनाने में सफल रहे।
जेसन रॉय ने 40 और जॉनी बेयस्र्टो ने 38 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर जुर्माना
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स : ट्रीसा-गायत्री ने मलेशियाई जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखीं
एडिलेड की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास गति है : गावस्कर
Daily Horoscope