• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंगलैण्ड पारी, 85 साल बाद पहली गेंद पर विकेट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज बुधवार से शुरू हुई। इस सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी लिव पर किया जा रहा है। ब्रिसबेन में पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। एशेज में वर्ष 1936 यानी 85 साल बाद टेस्ट की पहली गेंद पर कोई बल्लेबाज आउट हुआ है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर अंग्रेज ओपनर रॉरी बन्र्स को बोल्ड कर दिया। एशेज में 4थी बार ऐसा हुआ है। एशेज पहली बार वर्ष 1882 में खेली गई थी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। रूट का यह फैसला गलत साबित हुआ। स्टार्क ने पहली ही गेंद पर बन्र्स की गिल्लियां उड़ा दीं। बन्र्स इस सीजन में छठी बार खाता खोले बगैर आउट हुए। इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए। कप्तान जो रूट के अलावा रॉरी बन्र्स और ओली रॉबिंसन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। एशेज सीरीज में इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 147 रन पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। कमिंस पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वे 64 साल बाद कप्तानी संभालने वाले गेंदबाज हैं। कमिंस ने 13.3 ओवर में 38 रन दिए। कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट झटके। जबकि कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट लिया। हालांकि, नाथन लियोन विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए और वह 400 विकेट लेने से चूक गए। उन्हें 400 विकेट लेने के लिए अगली पारी का इंतजार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-England innings scattered like a pack of cards, after 85 years, wicket on the first ball
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: england innings scattered like a pack of cards, after 85 years, wicket on the first ball, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved