• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कोच बेलिस ने कहा कि यह पूरी तरह से राशिद पर निर्भर है कि वे...

लंदन। इंग्लैंड के दाएं हाथ के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। राशिद ने अपना अंतिम टेस्ट 2016 में भारत के खिलाफ ही खेला था। इसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे और एशेज सीरीज में भी जगह नहीं बना पाए थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर राशिद के हवाले से लिखा गया है कि इस समय मैं सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान दे रहा हूं, लेकिन अगर इस बीच कुछ होता है तो मुझे खुशी होगी। टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी राशिद की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस साल मैंने उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए देखा है। कुछ वर्षों से वो वनडे क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन इस साल उनकी निरंतरता शानदार रही है।

जब से मैं टीम के साथ हूं तब से मैंने उन्हें इस साल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए देखा है। बेलिस ने कहा कि यह पूरी तरह से राशिद पर निर्भर है कि वे टेस्ट में गेंदबाजी करना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, यह फैसला उनको लेना है। मैं नहीं जानता कि एड स्मिथ (मुख्य चयनकर्ता) ने उनसे बात की है या नहीं। क्या वो सीमित ओवरों की फॉर्म को लेकर उन्हें टेस्ट टीम में जगह देंगे। ऐसा पहले हो चुका है। मुझे भरोसा है कि वे इस चर्चा के लिए तैयार होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-England coach Trevor Bayliss say, It depends on Adil Rashid that...
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: england coach trevor bayliss, adil rashid, treveor bayliss, bayliss rashid, england, ed smith, sri lanka, colombo test, keshav maharaj, south africa, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved