कैंडी। इंग्लैंड ने बरसात से बाधित तीसरे वनडे में मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने पांच मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे बरसात के कारण रद्द हो गया था। बुधवार को यहां पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे को 21-21 ओवर का कर दिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने नौ विकेट पर 150 रन बनाए। विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 36, समाराविक्रमा ने 35, कप्तान दिनेश चांडीमल ने 34 और दासुन शनाका ने 21 रन बनाए। आदिल राशिद ने चार और टॉम कुरैन ने तीन विकेट चटकाए।
जवाब में इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 58, जेसन रॉय ने 41 और बेन स्टोक्स ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। अपोंसो ने दो और अकिला धनंजय ने एक विकेट लिया। राशिद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका क्रिकेट टीम में कुशल परेरा की जगह लेंगे ये
एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope