जोहानसबर्ग। इंग्लैंड ने यहां खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 40 गेंदों पहले दो विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर करा दी। पहला वनडे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था, जबकि दूसरा बरसात के कारण धुल गया। रविवार को खेले गए वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 256 रन बनाए। कप्तान क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर ने अर्धशतक जमाए। कॉक ने 81 गेंदों पर पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। मिलर ने 53 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों व इतने ही छक्कों की बदौलत नाबाद 69 रन ठोके।
जॉन स्मट्स ने 31, तेम्बा बावुमा ने 29, फेहलुक्वायो ने 14, रेजा हेंड्रिक्स ने 11 और सिपाम्ला ने नाबाद 10 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच लेग स्पिनर आदिल राशिद ने तीन और महमूद व मोईन अली ने 1-1 विकेट झटका।
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
Daily Horoscope