डबलिन। अपना पहला मैच खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (नाबाद 61 रन), टॉम कुरैन (नाबाद 47 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और लियाम प्लंकेट (4 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने डबलिन में शुक्रवार को खेले गए वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और कुरैन तथा प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 43.1 ओवरों में 198 रनों पर आउट कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। इसके अलावा एंड्रयू बालबिर्नी ने 29, जॉर्ज डॉकरेल ने 24, मार्क रिचर्ड ने 32 तथा कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 17 रनों का योगदान दिया। मैदान गीला होने के कारण इस मैच को 45-45 ओवरों का कर दिया गया था। कुरैन ने 35 रन देकर तीन सफलता हासिल की, जबकि इंग्लैंड के लिए इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज प्लंकेट ने 35 रन देकर चार विकेट लिए।
इसके अलावा आईपीएल खेलकर लौटे एक और डेब्यूटेंट जोफ्रा आर्चर, जोए डेनले, आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली। जवाब में खेलते हुए इंग्लैड की टीम ने अपना पहला मैच खेल रहे फोक्स तथा कुरैन की उम्दा बल्लेबाजी के सहारे 42 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। फोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope