पर्थ। इंग्लैंड ने रविवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए यह जीत राहतभरी है क्योंकि उसने पांच टेस्ट की एशेज सीरीज 0-4 से गंवा दी थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोए रूट के 62, जेसन रॉय के 49 और जॉनी बेयरस्टॉ के 44 रनों की मदद से 47.4 ओवरों में 259 रन बनाए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 48.2 ओवरों में 247 रन पर ही ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच टॉम कुरैन ने पांच और मोईन अली ने तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 87 रन मार्क स्टोइनिस ने बनाए। उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल और टिम पेन ने 34-34 रनों की पारियां खेलीं। हालांकि उसका कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला सका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 24 के कुल स्कोर पर डेविड वार्नर (15) के रूप में लगा। इसके बाद ट्रेविस हेड (22) और स्टोइनिस ने टीम का स्कोर 86 के कुल स्कोर पर पहुंचाया। इसी स्कोर पर हेड रन आउट हो गए। कप्तान स्टीवन स्मिथ (12) 119 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। मिशेल मार्श सिर्फ 13 रन ही बना सके।
सिनसिनाटी ओपन : राडुकानू ने सेरेना विलियम्स को हराया
रसेल टी20 विश्व कप खेलना चाहते हैं लेकिन विंडीज उनकी शर्तें माने
रॉयल लंदन वनडे कप में शानदार फॉर्म में हैं पुजारा
Daily Horoscope