नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के मीडियम पेसर ड्वेन ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बेहद उपयोगी गेंदबाज साबित हुए हैं। ब्रावो की स्लोअर गेंदें समझना काफी मुश्किल होता है। ब्रावो आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो ने वर्ष 2013 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 18 मैच में 15.53 के औसत और 7.95 के इकोनोमी रेट के साथ 32 विकेट चटकाए थे।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42/4 विकेट रहा। ब्रावो अभी गुजरात लॉयंस टीम के सदस्य हैं और हैमस्ट्रिंग सर्जरी के चलते आईपीएल-10 के कम से कम सात मैच नहीं खेल पाएंगे। 33 वर्षीय ब्रावो के पास 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी20 मुकाबलों का अनुभव है।
अब हम नजर डालेंगे आईपीएल के एक सत्र में गेंदबाजों के 9 और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर :-
क्रिकेट में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता बढ़ते देखना चाहता हूं : कोहली
भारतीय मुक्केबाजों ने मोंटेनेग्रो के एडिएट्रिक पर्ल में पक्के किए 12 पदक
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटे शाकिब
Daily Horoscope