डिंडिगुल (तमिलनाडु)। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रजनीश गुरबानी और परवेज रसूल के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया रेड ने यहां जारी दिलीप ट्रॉफी के मैच के दूसरे दिन इंडिया ब्लू को सकंट में पहुंचा दिया। इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 316 रन बनाए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू के पांच बल्लेबाज 183 रनों पर ही पवेलियन भेज दिए हैं। इंडिया ब्लू की उम्मीदें 86 रन बनाकर खेल रहे ध्रूव शौरे पर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके साथ विकेट पर खड़े सौरभ कुमार को अभी खाता खोलना बाकी है। इंडिया ब्लू ने 18 के कुल स्कोर पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। अभिषेक रमन (12) को 15 को कुल स्कोर पर गुरबानी ने अपना शिकार बनाया। वहीं रसूल ने 17 के कुल स्कोर पर फैज फजल (1) को बोल्ड कर दिया। एक रन बाद ही गुरबानी ने अनमोलप्रीत सिंह (1) को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद घ्रूव ने रिकी भुई (41) के साथ मिलकर टीम को संभाला और स्कोर 130 रनों तक पहुंचाया। यहां बाबा अपराजित ने भुई को आउट कर इंडिया रेड को चौथी सफलता दिलाई। श्रीकर भरत (35) ने भी ध्रूव के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। भरत को भी रसूल ने अपना शिकार बना ध्रूव को एक बार फिर अकेला छोड़ दिया।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स के कप्तान होंगे पीटरसन
टीम से बाहर रहने के दौरान प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान लगाया : अक्षर
महिला क्रिकेट : ब्यूमोंट, स्काइवर के अर्धशतकों से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया
Daily Horoscope