नई दिल्ली। डिस्कवरी कम्यूनिकेशंस इंडिया द्वारा लांच किए गए प्रीमियम स्पोट्र्स टीवी चैनल-डीस्पोर्ट को आईसीसी वल्र्ड-11 और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच सितंबर में पाकिस्तान में होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज का एक्सक्लूसिव प्रसारण अधिकार मिला है। नौ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी से महरूम रहने के बाद पाकिस्तान अगले महीने अपनी धरती पर इस वल्र्ड इलेवन टीम की मेजबानी करेगा और अपने यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सूखा खत्म करेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साल 2009 में लाहौर में जारी टेस्ट मैच के दौरान आतंकवादियों ने श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला किया था। उसके बाद से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो सका है। आईसीसी की वल्र्ड इलेवन चैम्पियंस ट्रॉफी की मौजूदा विजेता पाकिस्तानी टीम के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 12, 13 और 15 सितम्बर को टी-20 मैच खेलेगी। ये डे-नाइट मैच होंगे। आईसीसी की वल्र्ड इलेवन टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस को सौंपी गई है।
जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर को टीम के प्रबंधक के रूप में नामित किया गया है। इस मौके पर अपने एक बयान में भारत में डिस्कवरी कम्यूनिकेशन्स के महाप्रबंधक और उपाध्यक्ष करन बजाज ने कहा, हमारे चैनल डीस्पोर्ट को पहली बार किसी क्रिकेट मैच के प्रसारण की जिम्मेदारी मिली है। इसके जरिए हम भारत में क्रिकेट के प्रशंसकों को विश्व स्तरीय खेल का आनंद लेने का मौका देंगे। यह एक अनूठी सीरीज है, जिसमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
फीफा ने यवेस जीन- बार्ट पर प्रतिबंध पर कैस के फैसले के खिलाफ अपील की
आईपीएल 2023:मुम्बई इंडियंस सफल होगा यदि टिम डेविड और ग्रीन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की जगह भरने में सफल रहे: हरभजन
Daily Horoscope