• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कोहली ने दिए संकेत, खिताबी जंग में बिना बदलाव के उतरेगा भारत

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच की पूर्वसंध्या पर संकेत दिए हैं कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मैच में भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। दोनों टीमें रविवार को द ओवल मैदान पर खिताबी जंग करेंगी। सेमीफाइनल मैच में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल और मुश्फीकुर रहीम ने जम कर धुनाई की थी, लेकिन कप्तान कोहली ने इस युवा खिलाड़ी का बचाव किया है और उन्हें एक पूर्ण खिलाड़ी बताया है।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, ‘‘हम ज्यादा बदलावों के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि मैं किसी भी दिन हार्दिक जैसे खिलाड़ी का साथ दे सकता हूं, जो इंग्लैंड की परिस्थति में टीम को अच्छा संतुलन प्रदान करते हैं। वह गेंद से प्रभावी साबित हो सकते हैं और बल्ले से बेहतरीन योगदान दे सकते हैं।’’ अंतिम एकादश में बदलाव की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसे खिलाड़ी हैं कि जब आपको एक ओवर में आठ रन का औसत चाहिए और आपके पास विकेट नहीं हैं, वह उस स्थिति में से मैच निकाल सकते हैं।’’

कोहली से जब पूछा गया कि क्या पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से मात देने का फायदा उन्हें इस मैच में मिलेगा। कोहली ने इस पर कहा, ‘‘इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि एक टीम दूसरी टीम के खिलाफ हमेशा जीतेगी या हारेगी। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसा खेलते हो और अपना सौ फीसदी देते हो। हम उन चीजों पर ध्यान दे रहे हैं, जो हमारे नियंत्रण में हैं। इसलिए हमें अतीत के आंकड़ों में जाने की जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैच का मुझे इस मैच से कोई संबंध नहीं दिखता है। आप नहीं कह सकते कि कौन सी टीम टूर्नामेंट की कैसी शुरुआत करेगी। कई टीम अच्छी शुरुआत करती हैं, लेकिन बाद में असफल हो जाती हैं। कुछ टीमों के पास बड़े खिलाड़ी नहीं होते हैं, लेकिन वह शानदार वापसी करती हैं, जैसा कि पाकिस्तान ने किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि पाकिस्तान की टीम में कितनी प्रतिभा है। अपने दिन वह किसी को भी मात दे सकती है।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Do not think we need to change anything for final: Kohli
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: icc champions trophy, champions trophy final, india vs pakistan, virat kohli\r\n, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved