बेंगलुरू। आईपीएल-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में है। कार्तिक के नेतृत्व में केकेआर का प्रदर्शन फिफ्टी-फिफ्टी रहा है। कोलकाता फिलहाल आठ मैच में से चार में जीत और चार में हार दर्ज कर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। कोलकाता ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को उसके घर में ही छह विकेट से हरा दिया। जीत के बाद कार्तिक ने कहा कि जीत कभी भी मिले हमेशा खुशी देती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभी हम अंकतालिका में बीच में हैं और हम आगे भी आज जैसी लय बरकरार रखनी होगी। मेरे हिसाब से उन्होंने हमें अच्छा लक्ष्य दिया था और एबी डिविलियर्स की अनुपस्थिति में कोहली का विकेट बड़ा था, जिसकी हमें जरूरत थी। कोहली पूरे हथियारों के साथ उतरे थे। मेरा मानना है कि आपको अपनी अंतिम एकादश पर भरोसा करना चाहिए।
शिवम मावी और शुभमन गिल बेहतरीन क्रिकेटर हैं और वे सीख रहे हैं। उनके पास करने के लिए काफी कुछ है और इसका बड़ा श्रेय राहुल द्रविड़ को जाता है। उल्लेखनीय है कि द्रविड़ इसी साल अंडर-19 जीतने वाली टीम के कोच थे। शिवम और शुभमन उस टीम के सदस्य थे।
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
इंग्लैंड टीम को कुछ अलग हटकर क्रिकेट खेलना होगा : ब्रेंडन मैकुलम
दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ जीत की उम्मीद में बांग्लादेश
Daily Horoscope