कोलंबो। बाएं हाथ के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने शनिवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम के कप्तान होंगे। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में चोटिल दानुष्का गुणातिल्का को शामिल नहीं किया गया है जबकि थिसारा परेरा को शामिल किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेस्टइंडीज को श्रीलंका दौरे पर 22 फरवरी को कोलंबो में पहला, 26 फरवरी को हंबनटोटा में दूसरा और 1 मार्च को पल्लेकेल में तीसरा वनडे मैच खेलना है। इसके बाद दोनों टीमें 4 और 6 मार्च को दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 31 साल के करुणारत्ने ने अब तक 28 वनडे खेले हैं और 586 रन जुटाए हैं।
साथ ही उनके 66 टेस्ट में 4524 रन हैं। उन्हें अभी तक एक भी टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला। करुणारत्ने ने वर्ष 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वे पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में श्रीलंका टीम के कप्तान थे।
अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला सबसे अहम होगा - गौतम गंभीर
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
वनडे विश्व कप के विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये
Daily Horoscope