नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी न केवल उनके दोस्त हैं, बल्कि एक गाइड और मेंटॉर भी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, " चेन्नई टीम, शुक्रिया कि इतनी खूबसूरत यादों को आपने हमारे लिए बनाया। धोनी भाई न केवल मेरे दोस्त ही नहीं, बल्कि वह मेरे गाइड, मेंटॉर और हमेशा मुश्किल वक्त में साथ देने वाले भी हैं। थैंक यू माही भाई। हैपी फ्रेंडशिप डे। जल्द मिलते हैं। " ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धोनी और रैना, 2008 से ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते आ रहे हैं। तीन बार आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई की टीम मुंबई इंडियंस के बाद आईपीएल की दूसरी सफल टीम है। मुंबई इंडियंस ने अब तक सर्वाधिक चार बार खिताब जीता है।
रैना ने आईपीएल में अब तक 5368 रन बनाए हैं और वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। (आईएएनएस)
आईसीसी वनडे रैंकिंग : विराट और रोहित शीर्ष 2 स्थानों पर कायम
टेस्ट सीरीज के लिए रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम चेन्नई पहुंची
सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती
Daily Horoscope