त्रिनिदाद। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने छह जून से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाज डेवन स्मिथ को तीन साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, डेवन के अलावा गैर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जहमर हेमिल्टन को भी पहली बार टीम में शािमल किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चयनकर्ता प्रमुख कॉर्टनी ब्राउन ने कहा कि उन्होंने एक ऐसी टेस्ट टीम चुनी है जिसके सभी खिलाडिय़ों ने शानदार खेल दिखाया है, जबकि हाल के समय में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत डेवन की टीम में वापसी हुई है। सीरीज के लिए घोषित 13 खिलाडिय़ों में से केवल चार ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछली बार न्यूजीलैंड दौरे के लिए विंडीज टीम का हिस्सा थे।
वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करनी है। सीरीज का पहला मैच 6-10 जून को त्रिनिदाद में, दूसरा 14-18 जून तक सेंट लुसिया और तीसरा 23-27 जून तक बारबाडोस में खेला जाएगा जो कि दिन-रात का टेस्ट मैच होगा।
बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने
ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी चेन्नइयन एफसी
लखनऊ में आयोजित 68वें राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल अंडर 17 पोल वॉल्ट खेल में ज्योति ने जीता स्वर्ण पदक
Daily Horoscope