लंदन। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन से नाम वापस ले लिया है। वोक्स आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले थे। स्काई स्पोर्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट में पीए एजेंसी के हवाले से लिखा गया है कि वोक्स ने फ्रेंचाइजी को इस बात की जानकारी दे दी है और फ्रेंचाइजी ने उनके विकल्प की खोज भी शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्ट के मुताबिक वोक्स ने कहा है कि वह ग्रीष्मकाल में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपने आप को तरोताजा रखना चाहते हैं।
वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह एक और बुरी खबर है क्योंकि वह पहले से ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा और ईशांत शर्मा की चोटों से जूझ रही है। (आईएएनएस)
ला लीगा: ब्रेस मेंडेज सोसिदाद में हुए शामिल, एक्सेल विटसेल ने एटलेटिको के साथ किया साइन
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतना टीम का लक्ष्य : मेग लैनिंग
कोहली अभी भी बल्ले से कर रहे संघर्ष : गावस्कर
Daily Horoscope